Maha Kumbh 2025: महाकुंभ प्रयागराज में क्यों लगता है | Prayagraj Me Maha Kumbh Mela Kyu Lagta Hai ?

2024-12-04 63

महाकुंभ मेले का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। लगभग 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किया जाता है। वहीं इस बार भी महाकुंभ का मेला साल 2025 में आयोजन होने वाला है।महाकुंभ मेले में लाखों संख्या में साधु और संत शामिल होते हैं। ऐसा माना जाता है कि महाकुंभ मेले में शाही स्नान करने से व्यक्ति को सभी पापों से छुटकारा मिल जाता है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है। वैदिक पंचांग के हिसाब से हर 12 साल बाद पौष माह की पूर्णिमा तिथि के दिन प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाता है। जो महाशिवरात्रि तक चलता है। वहीं इस साल महाकुंभ मेले का आरंभ 13 जनवरी 2025 से होने वाला है और इसका समापन 26 फरवरी 2025 को होने वाला है। वीडियो में जानें महाकुंभ प्रयागराज में क्यों लगता है ?

Everyone eagerly waits for the Maha Kumbh Mela. The Maha Kumbh, which lasts for about 45 days, is organized in Prayagraj, Uttar Pradesh. This time too, the Maha Kumbh Mela is going to be organized in the year 2025.Maha Kumbh 2024: Prayagraj Me Maha Kumbh Mela Kyu Lagta Hai ?

#mahakumbh2025 #mahakumbhprayagrajmekyulagtahai #mahakumbhprayagrajnewstoday #prayagrajmehimahakumbhkyulagtahai #mahakumbh13january2025 #mahakumbhvideotoday #mahakumbhnewstoday #mahakumbh
~HT.318~PR.111~ED.120~

Videos similaires